सांवलपुरा रोड पलसाना बाईपास के पास
पलसाना,[राकेश कुमाव] योग वंशम सेवा संस्थान जयपुर (राज.) एवं योग वंशम वैदिक प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पलसाना सीकर के संयुक्त तत्वाधान में खाटूश्यामजी लक्खी मेले में आने वाले पद यात्रियों के लिए 3 मार्च से 6 मार्च 2020 तक 24 घंटे लगातार निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारो पदयात्रियों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। पदयात्रियों को एलोपैथिक,आयुर्वेदिक, नेचरोपैथी पद्धति से इलाज दिया गया एवं आधुनिक मशीनों द्वारा मसाज व दर्दनिवारक उपचार किया गया। संस्था सचिव आशीष बिजारनिया के निर्देशन में शिविर का आयोजन सांवलपुरा रोड पलसाना बाईपास के पास एवं संस्था के कोषाध्यक्ष घनश्याम चौधरी के निर्देशन में मंढा मोड़ (मंढा-मदनी)के पास किया गया। शिविर में डॉ देवांशु, डॉ निकिता, डॉ हेमलता, डॉ वीरेन्द्र, डॉ आशीष जोशी, डॉ नीलेश एवं विवेकानंद मेडिकल कॉलेज बाजौर, सीकर की योगवंशम टीम ने दिन-रात पदयात्रियों की सेवा की।