चैत्र शुक्ल द्वादशी के अवसर पर धार्मिक नगरी खाटूधाम में बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला बुधवार को सम्पन्न हो रहा है। श्याम बाबा के मेले में देश के कोने-कोने से आये लाखों श्याम भक्तों ने लखदातार के दरबार में हाजरी लगाकर व्यापार व अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी। द्वादशी के अवसर पर भक्तों ने खीर चुरमें का भोग लगाकर सवामणी चढ़ाकर बाबा श्याम के दर्शन कर अपनी जात दे बच्चों के जडूले उतारें। इससे पूर्व एकादशी की रात्री में कस्बें की सभी धर्मशालाओं में बाबा श्याम का आकर्षक मनमोहक दरबार सजाकर सम्पूर्ण रात्री बाबा श्याम की ज्योत जलाकर भजन संध्याओं का आयोजन किया गया जिसमें अनेक भजन गायको ने अपनी स्वर लहरिया बिखेर शीश के दानी को रिझाया व श्रृद्धालुओं को श्याम नाम की मस्ती में झुमनें के लिए मजबूर किया। मेले के समापन पर कस्बें के बाजार में भी रौनक बनी रही जिसमें लोग दिनभर खरीददारी कर अपने घरों को रवाना हुए। वार्षिक फाल्गुन मेले के बाद अचानक बढ़ी गर्मी से श्याम मेला ग्राउण्ड की जिक-जैक और बैरिकेटिंग में पानी की व्यवस्था नहीं होने से नन्हें-मुन्हें और महिलाओं के हाल-बेहाल हो रहे थे। जब की मंदिर परिसर में परवेश करते ही श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह चौहान कमेटी के कर्मचारियों के साथ सेवा में लगे हुए थे। जब की दो दिवसीय मासिक मेले की सम्र्पूण व्यवस्था श्री श्याम मंदिर कमेटी ही करती हैं। बाबा लखदातार के दो दिवसीय मासिक मेले में बुधवार को लाखों श्याम श्रद्धालुओं का सैंलाब उमड़ रहा है । रात्रिकालीन से शुरू हुआ भक्तों का रैला लगातार चार बजे तक जारी है । दो दिवसीय मासिक मेले की द्वादशी को करीब पांच से छ: लाख श्याम भक्तों द्वारा बाबा के दर्शन किये जाने का अनुमान है