ओलावृष्टि से फसलों में हुई क्षति के लिए 2.80 करोड़ रूपये की राशि आंवटित
सीकर जिले में 4 मार्च को हुई ओलावृष्टि से फसलों में हुई क्षति के लिए राज्य सरकार के आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग ने खण्डेला के 14 व श्रीमाधोपुर के 12 गांवों के लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए 16608912 लाख रूपये तथा लघु एवं सीमान्त कृषकों के अतिरिक्त कृषकों के लिए 11429020 लाख रूपये कुल 2.80 करोड़ रूपये की राशि आंवटित की है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि प्रभावित लघु काश्तकारों की संख्या खण्डेला में 334, श्रीमाधोपुर में 698 कुल 1032 है। एसडीआरएफ नामर्स के अनुसार आवश्यक बजट सीमान्त काश्तकारों के लिए खण्डेला में 9473752 लाख रूपये तथा श्रीमाधोपुर के लिए 7135160 लाख रूपये आंवटित हुआ है। उन्होंने बताया कि कुल प्रभावित क्षेत्रफल (लघु एवं सीमान्त) खण्डेला 672 व श्रीमाधोपुर 473 कुल 1109 हैक्टेयर है। इसी प्रकार लघु एवं सीमान्त कृषकों के अतिरिक्त कृषकों के लिए प्रभावित काश्तकारों की संख्या खण्डेला 148 व श्रीमाधोपुर 690 कुल 838 हैं। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ नोमर्स के अनुसार आवश्यक बजट खण्डेला के लिए 2894880 लाख रूपये तथा श्रीमाधोपुर क्षेत्र के लिए 8534140 लाख रूपये कुल 11429020 लाख रूपये आंवटित किया गया है। प्रभावित क्षेत्र खण्डेला में 271 व श्रीमाधोपुर में 613 कुल 884 हैक्टर है। बडे़ कृषकों के 2 हैक्टर से कम क्षेत्र में खराब हुई फसलों के कारण वास्तविक नुकसान के आधार पर मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि किसानाें की मुआवजा राशि केन्द्रीय सहकारी बैंक में जमा करवाई जा चुकी है। जिन काश्तकारों द्वारा अपने बचत खाते की सूचना तहसीलदारों को दे दी है उनके बचत खातों में राशि आरटीजीएस के माध्यम से तत्काल स्थानान्तरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने काश्तकारों से भी आग्रह किया है कि वे अपनी आदान अनुदान की राशि के भुगतान के लिए अपने बचत खाता से सम्बन्धित सही विवरण तहसीलदार को देवें ताकि भुगतान में विलम्ब नहीं होंवे।