कस्बे के वार्ड नंबर 18 चेला पुरी की एक छात्रा की डेंगू से मृत्यु होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्रा रितिका बीए पार्ट सेकंड ईयर की छात्रा है जो अपने मामा के पास पिलानी में रहती थी। जिसकी कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी 15 मार्च को छात्रा को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान डेंगू रोग की वजह से शनिवार को छात्रा की मृत्यु हो गई। जिसका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर को खेतड़ी में किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर डॉक्टर महेंद्र सैनी, सुनील सैनी, चालक विनोद मिश्रा वार्ड नंबर 18 के चेला पुरी में पहुंचे और छात्रा के बारे में पूरी जानकारी लेकर पूरे वार्ड में फोगिंग करवाई। इस पूरे मामले डॉ महेंद्र सैनी का कहना है कि छात्रा मूल रूप से खेतड़ी की निवासी नहीं है यह काफी सालों से अपने मामा के यहां रह रही थी जिसे बीमार होने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, एतिहात के तौर पर वार्ड नंबर 18 में फोगिंग करवाई गई है । अभी तक और कोई संदिग्ध रोगी नहीं मिला है ना ही घर में कोई बीमार व्यक्ति की पुष्टि हुई है।