केसीसी के दीनबंधु मैरित हॉल में रविवार को विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में खेतड़ी व बुहाना तहसील के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सत्संग का आयोजन प्रोजेक्ट के द्वारा संत रामपाल ने संदेश दिया। जिला कोडिनेटर विनोद दास, तहसील कोडिनेटर मदनलाल दास ने बताया कि दिन प्रतिदिन समाज में फैल रही कुरूतियों को त्यागने का लोगों ने संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि सत्संग का मुख्य उदेश्य बुराईयों व सामाजिक कुरूतियों से बचाकर संत भक्ति देकर एक उज्जवल समाज तैयार करना है। इस दौरान नौ लोगों ने नाम दिक्षा ग्रहण की है। दिक्षा लेने से पूर्व दहेज प्रथा, भ्रष्टाचार मुक्त अंधविश्वास सहित अन्य कुरूतियों को त्यागने का संकल्प लिया।