सिंघाना बाइपास सर्किल से मोटर साईकिल चुराने के आरोप में पीसी रिमांड पर चल रहे आरोपी कि निशानदेही पर मोटर साईकिल बरामद कर ली। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि पांच मई को वह सिंघाना र्सिकल पर स्थित देव कोचिंग के सामने से चाचावाली ढ़ाणी तन पपुरना निवासी धर्मपाल सैनी को मोटर साईकिल चोरी के आरोप में गुरूवार को नीमकाथाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार बाईक के बारे में पुछताछ करने के लिए एक दिन का पीसी रिमांड पर लिया। आरोपी से सख्ती से पुछताछ की तो उसने बाईक अपने घर पर बताई। आरोपी कि निशानदेही पर उसके घर से बाईक बरामद कर ली। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए मोटर साईकिल के आगे व पीछे पुलिस का लोगों लगा लिया जिससे पुलिस बाईक की जांच नही करे साथ ही नम्बर प्लेट भी बदल डाली। आरोपी ने खेतड़ी व निमकाथाना में भी बाईक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी वाहन चोरी का आदतन अपराधी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया। गौरतलब है कि खरकड़ा निवासी सीताराम ने बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।