स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय मातृशक्ति व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। शिविर का समापन विश्व हिन्दु परिषद कानपुर ईकाई प्रमुख तरूणेश स्वामी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शिविर की अध्यक्षता कर रहे संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत ने शिविर की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शिविर में 101 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रात: स्मरण, प्राणायाम, दंड संचालन, निशाने बाजी, तीरंदाजी, बौद्धिक आदि का प्रशिक्षण लिया। शिविर में जयपुर, भरतपुर एवं स्थानिए शिक्षकों द्वारा महिलाओं के आत्म रक्षा के गुर सिखाएं। शिविर में एसडीएम संजयकुमार वासु, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिदं शर्मा, करूणा शर्मा, प्राचार्य अजयसिंह शेखावत, विनोेदनी कॉलेज के प्राचार्य डा. संतोष सैनी, बीएलएम कॉलेज के प्राचार्य बजरंगलाल, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सुरोलिया, भंवरलाल, मातुराम, होशियारसिंह, सुरेंद्र, महेंद्र, बबलू, राजकुमार, बिरमा, भावना, प्रवीण कुमार, ईशु शर्मा, दीप्ति, कविता आदि मौजूद थे।