खेतड़ी, [ हर्ष स्वामी ] जिले की दूसरी बड़ी जेल में आज मंगलवार को कैदियों के दो गुटों में आपस में खुनी संघर्ष हो गया। इस दौरान चार कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कैदियों को उपचार के लिए झुंझुनूं ले जाया गया है। उपकारागूह के जेलर कालूराम मोर्य ने बताया कि सोमवार शाम को कैदिया के दो गुटो के बीच आपस में गाली-गलौच हो रही थी तो मौके पर मौजूद स्टाफ ने दोनों गुटो के लोगों से समझाइस कर शांत रहने के निर्देश दिए। इसी दौरान सुबह करीब साढे छह बजे जेल के बैरक खोले गए तो बैरक संख्या एक में बंद लाेकेश, रोहन, राजेश उर्फ लिडरिया, कुलदीप ,महाराम उर्फ धौलिया, राजवीर अपनी बैरक से निकलकर दुसरे गुट की बैरक नंबर दो में घुस गए और दलीप उर्फ सेठिया , मनोज, मैनपाल उर्फ शूटर, प्रदीप, राहुल, विरेंद्र, अनिल, दिनेश, पर हमला कर दिया, जिससे दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट हुई। घटना के दौरान स्टाफ बीच-बचाव करने आया तो उनके साथ भी धक्का,मुक्की की ओर प्रहरी दयानंद शर्मा की वदी फांडकर उसके साथ गाली-गलोच की। दोनों पक्षाों में हुए खूनी संघर्ष में राहुल कुमार निवासी झज्जर, दिनेश कुमार निवासी सतनाली, मनोज कुमार निवासी पथाना, प्रदीप कुमार निवासी घसेड़ा घायल हो गए। घायल कैदियों को उपचार के लिए राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चारों को झुंझुनूं रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा व थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में जेलर कालूराम की ओर से थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है।
-नौ माह से खाली है जेल के जेलर का पद
कहने को तो खेतड़ी उप कारागृह जिले की दूसरी बड़ी जेल है, लेकिन जेल के जेलर का पद पिछले नौ माह से खाली है। कार्यवाहक जेलर से ही काम चलाया जा रहा है। तत्कालीन जेलर मानसिंह का स्थानांतरण होने के बाद जेल विभाग जेल में जेलर लगाना भूल गया तथा नौ माह बीत जाने के बाद भी जेल में जेलर नही लगाया गया है। खेतड़ी उपकारगृह में लूट, बैंक डकैती, हत्या व फायरिंग करने जैसे अपराधी बंद है।