जसरापुर के पुर्व सरपंच व जसरापुर मंडल अध्यक्ष केदार खिंची पर जानलेवा हमला करने के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी धमेंद्र मीणा ने बताया कि 24 मार्च को जसरापुर बस स्टैंड पर बाेलेरा में सवार होकर आए चार पांच युवकों ने हवाई फायर कर चाय की दुकान पर बैठे पुर्व सरपंच केदार खिंची का अपहरण कर जान लेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देकर खिंची के हाथ-पांव तोड़ कर घायल अवस्था में रसूलपुर अस्पताल के सामने पटक कर चले गए थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी मनिष अग्रवाल ने डीएसपी वीरेंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठीत कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस संबंध में पीसी रिमांड पर चल रहा सादा की ढ़ाणी तन मुसनोता थाना नांगल चौधरी हररियाणा निवासी पुष्कर गुर्जर से पुछताछ की तो उसने वारदात में बंधा की ढ़ाणी तन पपुरना निवासी धनपतसिंह ऊर्फ सोनू राजपूत भी शामिल होना बताया। आरोपी पुष्कर से मिली जानकारी पर धनपतसिंह ऊर्फ सोनू राजपूत की तलाश शुरू की। मुखबीर से सूचना मिली की धनपतसिंह ऊर्फ सोनू राजपूत उदयपुरवाटी में देखा गया है। मुखबीर की सूचना पर उदयपुरवाटी से थाने लाकर धनपतसिंह ऊर्फ सोनू राजपूत से सख्ती से पुछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देना कबुल कर लिया। थाानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ खेतड़ी थाने में तीन-चार मारपीट के मामले दर्ज है। गौरतलब है कि इससे पूर्व खिंची पर हमला करने का मुख्य आरोपी जसरापुर निवासी झण्डुराम उर्फ झण्डु को गिरफ्तार कर लिया वही पुष्कर गुर्जर पीसी रिमांड पर चल रहा है। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि वारदात में काम में ली गई पिस्तोल व अन्य सामान सहित अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।