सिंघाना [कृष्ण कुमारगाँधी ] गुरूवार देर रात मोई सद्दा के पास वैगनार व टै्रक्टर ट्रॉली की टक्कर होने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हरियाणा के नारनौल का एक परिवार सालासर के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहा था गुरूवार रात करीब 12 बजे मोई सद्दा मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी वैगनार ने आगे जा रही टै्रक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रैक्टर चालक रवि कुमार निवासी माकड़ों चालक सीट से उछलकर टै्रक्टर के टायर के नीचे आने आ गया जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं वैगनार में बैठे नारनौल निवासी श्रद्धालु महेश अग्रवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व 108 एम्बुलेंस के पायलेट सुरेन्द्र यादव, इएमटी सुधीर शर्मा व बुंटीराम ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर सिंघाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रैफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस व एम्बुलेंस की तत्परता से बची दो जानें
हादसे के दस मिनट बाद ही राहगीर की सुचना पर तत्परता से मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायल वैगनार में सवार नीतेश(30) व जितेन्द्र (45) निवासी नारनौल को तत्परता से अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनूं रैफर कर दिया।