बाघोली, खोह मनसा शक्ति पीठ धाम में नौ दिवसीय शरदीय नवरात्र स्थापना कल बुधवार सुबह से होगी। मनसा सेवा समिति के संचालक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि अरावली पहाडिय़ों में बसी मनसा माता मंदिर में नवरात्र पर नो दिन तक मेला चलेगा जिसमें आसपास व दूर दराज के गांवो से श्रद्धालु आयेगें। आसाम, जयपुर, उड़ीसा व कोलकता से आने वाले सेठ साहुकार माता के मंदिर में नो दिन तक अखंड नवरात्र रखेगें। वही कई श्रद्धालु माता के दर्शन कर लोटोगें। नवरात्र समापन पर दो दिन तक भंडारे का आयोजन भी होगा। मनसा सेवा समिति की ओर से मेले की पूरी तैयारियां कर ली गई है। शर्मा ने यह भी बताया कि चंवरा पुलिस चौकी द्वारा मेले में व्यवस्था रहेगी। वही बाघोली के मंडीवाले बालाजी, हीरामल मंदिर , सालासर मंदिर , नौरंगपुरा के बूढवाले बालाजी मंदिर ,झड़ाया नगर में बालाजी धाम आदि में कल सुबह नवरात्र स्थापना पर कई धार्मिक कार्यक्रम होगें।