राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिये जाने वाला ऋण माफी का प्रथम शिविर पिपराली ग्राम सेवा सहकारी समिति में 4 जून को प्रातः 10.30 प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवां की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। सहकारी समिति एमडी सुरेन्द्र सिंह पूनियां ने बताया की पिपराली ग्राम पंचायत समिति के क्षेत्र के लगभग 550 किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण करेगें। पूनियां ने बताया की शिविर मे 50 हजार तक के ऋण माफी के प्रमाण पत्र जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा वितरण करेगें। उन्होनें बताया की इस शिविर में सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, एडीएम जयप्रकाश सहित सहकारी सेवा समिति के डीआर मनोहरलाल शर्मा एवं अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित रहेगें। प्रभारी मंत्री राधाकिशनपुरा के अटल सेवा केन्द्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत निर्मित टाके का उद्घाटन करेगें।