झुंझुनूताजा खबर

‘किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी’

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मतदान एवं मतगणना के लिए जिन भी अधिकारियों एवं कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है, वे यथासंभव इस कार्य में सहयोग देवें। कई बार देखा गया है कि कार्मिक अपनी ड्यूटी चुनाव कार्य से हटवाने पर आतुर रहता है, जो सही नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक, ईटीपीबीएस, सर्विस वोटर्स तथा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण सहित अन्य बिन्दूओं पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिले में सर्विस वोटर्स की संख्या 23 हजार के करीब है, जिन्हें उनके विभागों के माध्यम से लिफाफे भेजे जाएंगे, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्हाेंने मतदान दल, मतपत्र मुद्रण, ईवीएम तैयारी, वाहन व्यवस्था, चुनाव भण्डार, रसद, नियन्त्रण कक्ष, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ, सुविधा केन्द्र, मतगणना स्थल व्यवस्था, चिकित्सा, आईटी, सांख्यिकी आदि प्रकोष्ठों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां, प्रेमप्रकाश आबूसरिया, उत्तम सिंह सिलायच, अम्मीलाल मूंड, वशिष्ठ शर्मा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहप्रभारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button