खेलकूदचुरूताजा खबर

राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रदेश के 600 खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी,

चूरू में पहली बार हो रही राज्य स्तरीय सीनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 27 से 29 दिसंबर तक जिला खेल स्टेडियम में आयोजित होगी 13 वीं राज्य स्तरीय सीनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता,

प्रतियेागिता की तैयारियां जोरों पर, जिले के नागरिकों से खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन की अपील

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से जिला मुख्यालय स्थित जिला स्टेडियम में 13 वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में करीब 35 खेलों से जुड़ी स्पर्धाएं होंगी, जिनमें करीब 600 पैरा खिलाड़ी भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने शुक्रवार को सूचना केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि चूरू में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। उन्होंने कहा कि पैरा खिलाड़ियों को खेल में मैदान में जूझते हुए देखना अपने आप में एक प्रेरणादायी अनुभव है, इसलिए जिले के लोगों को जिला स्टेडियम आकर इन खिलाड़ियों और गेम्स को देखना चाहिए। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को सवेरे 10 जिला खेल स्टेडियम में पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, वासुदेव चावला, बसंत शर्मा सहित विशिष्ट व्यक्तिगण एवं खिलाड़ी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे।झाझड़िया ने बताया कि प्रतियोगिता में 600 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें 400 पुरुष व 200 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता में कुल 35 खेल प्रतिस्पर्धाएं होंगी। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल से किया जा सकता है। खिलाड़ी 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला खेल स्टेडियम में ऑफलाइन भी पंजीयन करवा सकते हैं।झाझड़िया ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाली 13 वीं राज्य स्तरीय सीनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी आगामी 9 से 13 जनवरी तक गोवा में आयोजित होने वाली पैरा नेशनल पैरा चैम्पियनशिप में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी नेशनल चैम्पियनशिप में भाग ले पाएंगे। नेशनल चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्म पाॅलिसी के तहत सरकारी नौकरी की सुविधा दी जाएगी।उन्होंन कहा कि जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के सहयोग व समन्वय से प्रतियोगिता की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने सभी से प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग तथा पैरा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन की अपील की है।झाझड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रभावी नेतृत्व में देश के खिलाड़ी रोज नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। हाल ही में पहली बार राजधानी दिल्ली में पैरा खेलो इंडिया इवेंट का शानदार आयोजन किया गया। इससे पैरा खिलाड़ियों का मनोबल बढा है तथा उनमें नई उर्जा का संचार हुआ है। पैरा खिलाड़ियों के लिए गांधीनगर व ग्वालियर मेे पैरा सेंटर की स्थापना की गई है। इस दौरान सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, अरविंद झाझड़िया सहित मीडिया एवं जनसंपर्ककर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button