अपराधझुंझुनूताजा खबर

कुठानियां में फायरिंग कर विवाहिता को उठा ले जाने का दुसरा आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ]  पुलिस ने कुठानियां में करीब चार माह पूर्व बहन के ससुराल में फायरिंग करने की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सतपाल यादव ने बताया कि कुठानियां में फायरिंग पर विवाहिता को उठा ले जाने के मामले में शामिल पहाड़ी थाना बहरोड़ निवासी संदीप उर्फ कटरा स्वामी को बहरोड़ जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित से वारदात में शामिल अन्य साथियों का सुराग लगाने तथा काम लिए गए संसाधनों के बारे में गहनता से पुछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सतपाल यादव ने बताया कि गुजरवास निवासी सेढिय़ा उर्फ दलीप पुत्र संतलाल व उसका साथी सुंदरपुरा कोटपुतली निवासी प्रदीप कुमार व छह सात अन्य थार जीप में सवार होकर 17 जनवरी 2017 सुबह साढ़े छह बजे आरोपित की बहन सुनिता के ससुराल कुठानियां पहुंचे तथा ससुराल पक्ष के लोगों के साथ लाठियों व डंडो से मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान परिजन जब बीच-बचाव करने आए तो उन्होनें हवाई फायर कर दिया तथा अपनी बहन सुनिता को अपने साथ गाड़ी में ले गए। मारपीट करने के दौरान सुनिता के ससुर भगोती प्रसाद, चाचाससुर लीलाराम, सास शारदा, ननद सुमन, पति सुनिल को घायल कर दिया था। कुठानियां में फायरिंग में शामिल पहाड़ी बहरोड़ निवासी संदीप उर्फ कटरा को पुलिस ने बुधवार को प्रोडेक्शन वांरट पर बहरोड़ जेल से गिरफ्तार किया है। फायरिंग के मुख्य आरोपी सेढिया उर्फ दलीप को पुलिस ने 26 अप्रैल को सिंघाना के बाजार में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया था तथा सात दिन के रिंमाड पर लेकर मुख्य आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया था तथा आरोपी सेढिय़ा को न्यायालय ने जेल भेज दिया। इस संबंध में आरोपित की बहन सुनिता के ससुर भगोती प्रसाद की ओर से आरोपितों के खिलाफ मारपीट कर फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button