सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] मोई सद्दा के कबीर आश्रम में शुक्रवार को सद्गुरू राघवदास महाराज का महानिर्वाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। पीठासीन संजय महाराज ने बताया कि शुक्रवार प्रात:काल गांव में प्रभात फेरी निकाली जाएगी उसके बाद संत समागम होगा जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित देश के विभिन्न भागों से सिद्ध संत समारोह में पधारेगें। सुबह 9 बजे से दोपहर तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा उसके बाद सतसंग होगा।