चिकित्साताजा खबरसीकर

आभा कार्ड से मिलेगी चिकित्सक और रोगी की पूरी हिस्ट्री, समय पर उपचार मिलने से बच सकेगी जान

आसानी से होगा इलाज: जिले में फिट फोर हैल्थ कैम्पेन के तहत अब तक 1 लाख 56 हजार से अधिक आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बने

सीकर, गैर संचारी रोग का प्रारंभिक अवस्था में निदान व समुचित उपचार तथा बेहतर स्वस्थ जीवन शैली के लिए 30 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का आभा कार्ड (आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट) बनाया जा रहा है। इसमें लाभार्थी व उसके स्वास्थ्य से जुड़ी पूरी डिटेली होगी व आईडी कार्ड के माध्यम से कहीं भी उपचार लेने पर मरीज की पूरी हिस्ट्री चिकित्सक को मिल सकेगी, जिससे समय पर बेहतर उपचार हो सकेगा। इसके लिए जिले में चल रहे 100 दिवसीय फिट फोर हैल्थ कैम्पेन में अब तक सीकर जिले में 1 लाख 56 हजार से अधिक हैल्थ अकाउंट बनाए जा चुक हैं।

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी चिकित्सा कर्मियों, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्मिकों तथा 30 साल से अधिक आयु के लक्षित वर्ग का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट कार्ड बनाया जाएगा। लोगों को प्रेरित करने के उददेश्य से जिले में 100 दिवसीय फिट फोर हैल्थ कैम्पेन चलाया जा रहा है। इस अभियान में 30 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का कार्ड बनाया जाएगा।

नियमित उपचार के अभाव में हो जाती है मृत्यु

डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक ने बताया कि लोगों को जीवनशैली मंे बदलाव, शुद्ध भोजन का अभाव, प्रदूषण एवं गैर संचारी रोगों की प्रारंभिक अवस्था में निदान एवं नियमित उपचार के अभाव में 60 प्रतिशत से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। इसका प्रमुख कारण गैर संचारी रोग जैसे कार्डियोवैस्कुलर, सीओपीडी, किडनी, डायबिटीज, लकवा और कैंसर जैसी बीमारियां मुख्य हैं। जिले में आभा आईडी बनाने के लिए चलाए जा रहे 100 दिवसीय इस कैम्पेन के तहत अब तक जिले में 1.56 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउण्ड बनाए जा चुके हैं। अभियान का पहला चरण समाप्त हो चुका है। यह अकाउण्ट जिला अस्तपताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, यूपीएससी पर बनाए जा रहे हैं। तीसरे चरण में 18 जून से 20 अगस्त तक संपूर्ण जिले की 30 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button