ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमिनार की टीम में घर जाकर किया सम्मान
झुंझुनू, गाँव क्यामसर की लाडली ने प्रथम प्रयास में अध्यापक लेवल प्रथम मे चयनित होकर परिवार व गाँव का नाम रोशन किया है, इस अवसर पर ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमिनार की टीम के संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने बताया कि निकिता शेखावत अपने समाज की गांव की इकलौती बेटी है, जिसका गांव में अबकी बार शिक्षक के पद पर चयन हुआ है। निकिता ने बताया कि मेरी मां का सपना था कि मैं शिक्षिका बनूँ और इसके लिए कड़ी मेहनत की जिसकी बदौलत उनका चयन हुआ। व्याख्याता हवासिह झाझङिया ने बताया कि किसान परिवार से होकर कड़ी मेहनत के बल निकिता ने यह मुकाम हासिल किया है , और उन्हे नजदीकी गांव गोवाला में ज्वाइनिंग मिली है। इस दौरान दादी शुंकतला कंवर,मां शर्मेश कंवर,पिता राजू शेखावत ,प्रियंका कंवर ,पुस्पेंद्र सिंह , जितेन्द्र सिंह,महेंद्र सिंह, बजरंग सिंह , दीपेन्द्र सिंह,सुमन कंवर, मधु कंवर,वंदना कंवर,रमेश कंवर, अजय काला खाजपुर, महेंद्र आलङिया, राजेश लोदीपुरा,सत्यवीर वार्ड पंच आदि उपस्थित रहे।