कस्बे के वार्ड नंबर 18 में गोवर्धन जाट जो पेशें से मजदूर है अपनी बेटी सुमन की घोड़ी पर बैठा कर बिंदौरी निकाली। गोवर्धन जाट ने बेटा बेटी में फर्क नहीं समझा बिदौरी निकालते घोड़ी पर बैठी सुमन जाट ने बताया कि लड़कियों को भी लडक़ों जितनी आजादी मिलनी चाहिए। लड़कियों को कभी घर में कैद नहीं रखना चाहिए । आज की दुनिया में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बेटियों को भी घोड़ी पर बैठाकर लडक़ों जितना आदर सम्मान देना चाहिए । वही बिंदोरी में ढोल नगाड़ों के साथ मस्ती में झूमते हुए महिला ने भी डीजे पर ठुमके लगाए। इसी प्रकार हांसपुर ग्राम की बेटी की भी घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली बेटी कोमल सैनी के पिता गोविंदराम सैनी ने बताया कि बेटा बेटी में फर्क नहीं समझ कर घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली।