झुन्झुनूं, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय झुन्झुनूं में आज हरियाली तीज पर्व पर ‘‘लहरियो मेहंदी प्रतियोगिता’’ का आयोजन हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता में 88 छात्राओं ने भाग लेकर मेहन्दी की विभिन्न आकृतियों के माध्यम से बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं छात्रा रक्षा की भावनाओं को एक-दूसरे के हाथों पर उकेरा। मेंहदी की आकृतियों में छात्राओ ने सामाजिक संदेश दिया है कि भारतीय संस्कृति विविधताओं में एकता वाली एकता है। निर्णायक मण्डल के अनुसार मनीषा शर्मा पुत्री दिनेश कुमार प्रथम, निशा पुत्री राजा राम, निधि पुत्री गोरी शंकर द्वितीय, कोमल पुत्री भागचन्द, सुमन पुत्री बनवारीलाल, रूचिका पुत्री सुरेन्द्र कुमार तृतीय व नफीसा पुत्री इम्तियाज अली, पायल पुत्री कमलेश सांत्वना पुरस्कार विजेता रही। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं ने महिमा, मनीषा, चेतना, मंचिता, काजल, एकता, दिव्या, कोमल के हाथों पर मेहंदी रंग की आकृतिया बनाई। इस अवसर पर अभियन्ता ज्योति ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, व निर्णायक मण्डल सदस्य मौजूद थे।