खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

फाइनल मैच में में टैगोर हाउस का रहा दबदबा

बगड़, 17 अगस्त 2023 को शुरू हुई तीन दिवसीय इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में टैगोर हाउस का दबदबा रहा। शारीरिक शिक्षक रमेश शर्मा एवं नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस का फाइनल मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच खेला गया जिसमें टैगोर हाउस की ईटी कुमारी 11/6 से विजेता रही। टेबल टेनिस सीनियर बॉयज का मुकाबला रामानुजन हाउस एवं विवेकानंद हाउस के बीच खेला गया जिसमें रामानुजन हाउस का मिलन 11/6 से विजेता रहा l कबड्डी सीनियर बॉयज का मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच खेला गया जिसमें टैगोर हाउस की टीम 13/7 से विजेता रही। कबड्डी सीनियर गर्ल्स का फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस एवं विवेकानंद हाउस के बीच खेला गया जिसमें टैगोर हाउस की टीम 7/1 से विजेता रही l खो खो जूनियर गर्ल्स का फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस एवं रामानुजन हाउस के बीच खेला गया जिसमें टैगोर हाउस की 3/2 से विजेता रही, खो खो जूनियर बॉयज का फाइनल मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं लक्ष्मीबाई हाउस के बीच खेला गया जिसमें विवेकानंद हाउस की टीम 4/3 से विजेता रही l

बैडमिंटन सीनियर बॉयज का फाइनल मुकाबला लक्ष्मीबाई हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्मीबाई हाउस का प्रियांशु 11/8 से विजेता रहा, बैडमिंटन सीनियर गर्ल्स का फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस एवं लक्ष्मीबाई हाउस के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्मीबाई हाउस की रौनक 11/7 से विजेता रही, बैडमिंटन जूनियर छात्र वर्ग का मुकाबला टैगोर हाउस एवं रामानुजन हाउस के बीच खेला गया जिसमें रामानुजन हाउस का जय गोविंद 11/7 से विजेता रहा समस्त मैचों में ग्राउंड प्रभारी की भूमिका मनीष धाभाई,अनुराग स्वामी, गुरुदयाल सैनी, पंकज डांगी, मुकेश काला, राधेश्याम सैनी ,प्रवीण सैनी योगेश सैनी एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने निभाई l प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने जीतने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य किरण सैनी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।

Related Articles

Back to top button