जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता का संभागीय आयुक्त जोधुपर के पद पर प्रमोशन होने पर शुक्रवार को रात्रि देव रिसोर्ट, रतननगर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने जिला कलक्टर के सादगीपूर्ण व्यक्तित्व एवं प्रभावी कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुप्ता सादगी, सहजता एवं प्रभावी कार्यशैली के धनी व्यक्ति है, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्मिकों को उनकी कार्यशैली को आत्मसात कर आगे बढना चाहिए। उन्होंने गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गत सवा दो वर्षो में चूरू जिले में शांत वातावरण में सरकारी गतिविधियों एवं कार्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ जिसके फलस्वरूप आम जनता को अधिकाधिक राहत मिल सकी है।
समारोह में कार्यवाहक जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेश कुमार दड़िया ने ललित कुमार गुप्ता की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि गुप्ता के कार्यकाल में जिले में आमजन को राहत मिली है एवं नवाचारों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन हुआ है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने कहा कि जिला कलक्टर सब्र एवं सादगी की मिशाल है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने जिला कलक्टर की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि गुप्ता के कार्यकाल में जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हुए है जो आमजन के लिए राहत की बात है। सम्मान समारोह में जिला कलक्टर का माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर की धर्मपत्नी सुनिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।