नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथेलिटीक्स चैम्पियनशिप 2022 मे
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास के रामजीपुरा ग्राम के होनहार लाडले उमेश लाम्बा पुत्र रामचंद्र लांबा ने चेन्नई (तमिलनाडु) में 10 जून से 14 जून 2022 को आयोजित 61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथेलिटीक्स चैम्पियनशिप 2022 में रजत पदक हासिल करके रामजीपुरा का नाम भारतवर्ष में रोशन किया हैं। सिल्वर मेडलिस्ट उमेश लाम्बा के दादा नारायणलाल लाम्बा ने बताया कि चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित इस चैम्पियनशिप में डेकाथ्रोन प्रतियोगिता में उमेश ने भारत वर्ष में राजस्थान को रजत पदक दिलाया हैं। उन्होंने बताया कि यह मैडल 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर रेस, बाधा दौड़, लोंग जंप, हाई जंप, पोलयार्ड, जेवलिन थ्रो, डिस्क थ्रो, गोला फेंक प्रतियोगिता में मिले अंकों के आधार पर मिला हैं। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी उमेश लाम्बा ने 35 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक तथा 24वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथेलिटिक्स चैम्पियनशिप 2021 में कांस्य पदक हासिल करके रामजीपुरा व राजस्थान का नाम भारतवर्ष में रोशन किया था। मैडल मिलने पर रामजीपुरा में लाम्बा परिवार सहित पूरे ग्रामवासियों ने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर पिता रामचन्द्र लांबा ने बताया कि उमेश लाम्बा ने जो रजत पदक लाकर रामजीपुरा का नाम रोशन किया है उसका पूरा श्रेय दादा कानाराम, भोमाराम, नारायण लाल, दादी मां फूली देवी, माता सन्तरा देवी और सांवरमल, गोरधन, शिशपाल, गोगराज सिंह लांबा एवं समस्त परिवार की मेहनत और सभी ग्रामवासियों की प्रेरणा को जाता हैं।