बदमाशों ने की ग्रामीणों पर फायरिंग, फायरिंग में 14 साल का नाबालिग घायल
20 किलोमीटर तक ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा रखा जारी
चूरु, ( सुभाष प्रजापत )चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख थाना क्षेत्र के गांव कांजण में हरियाणा के दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा कर लिया। ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों पर फायरिंग भी की। इस दौरान एक 14 साल का बच्चा गोली लगने से घायल हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया।पहले तो ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। शुरुआती जांच के मुताबिक दोनों आरोपी अपने चचेरे भाई का बदला लेने के लिए किसी का मर्डर करने की फिराक में थे, इसलिए दोनों ने पहले बाइक लूट की योजना बनाई थी।
शनिवार सुबह चार बजे कांजण गांव का एक युवक सुमेर सिंह अपने नोहरे से देर रात वापस अपने घर जा रहा था कि तभी एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर सुमेर सिंह को रोक लिया और उसकी बाइक छीन कर फरार हो गया।बाइक लूट की वारदात के बाद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों का अपनी गाड़ियों से पीछा किया तो बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन ग्रामीणों ने करीब 20 किलोमीटर तक दोनों का पीछा जारी रखा। घबराए हुए बदमाशों ने मिठडी गांव के पास बाइक को फेंक दिया और पैदल ही खेतों में होते हुए भागने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से पदचिन्हो के आधार पर दोनों का पीछा किया और सुबह करीब 5 बजे दोनों को तारानगर के पास घेर लिया।
ग्रामीणों की ओर से घेरे जाने के बाद भी बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी। इस बीच बदमाशों की फायरिंग में गांव का 14 वर्षीय मींटू सिंह घायल भी हो गया, एक गोली नाबालिग के हाथ को छूकर निकल गई, इधर ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों के कब्जे से दो बाइक बरामद की और दोनों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।मौके पर तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा और सिद्धमुख थाना अधिकारी दलीप सिंह पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को तारानगर पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल और मैगजीन भी बरामद हुई है। पुलिस ने हरियाणा के शीशवाल गांव निवासी मुकेश गिरी और अमित को गिरफ्तार कर लिया है।