चूरू, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी अंतिम परिणाम के अनुसार गांव घांघू के प्रतिभावान युवा मनीष कुमार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक जन संपर्क अधिकारी चुने गए हैं। मनीष के चयन की खबर से उनके परिवार, शुभचिंतकों एवं गांव में प्रसन्नता का माहौल है।
गांव घांघू के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मेघवाल एवं सुशीला देवी के घर में 2 जून 1998 को जन्मे मनीष बी.एस., बीएड, बीजेएमसी हैं और पहले ही प्रयास में उनका चयन इस परीक्षा में हुआ है। मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अशोक मेघवाल के संघर्ष, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय के मार्गदर्शन सहित अपने गुरुजनों एवं परिवार को दिया और बताया कि सकारात्मक सोच के साथ की गई मेहनत सफलता का आधार बनी है। उन्होंने कहा कि तैयारी करने वालों के लगन के साथ-साथ धैर्य बेहद जरूरी है। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, यह हमें सदैव याद रखना चाहिए। मनीष ने अपने स्व. चाचा सुभाष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव हौसला बढाया और सफलता की राह दिखाई। उन्होंने अपनी कविता ‘देखते हैं क्या होता है…’ की चर्चा करते हुए कहा कि आदमी को हमेशा सकारात्मक भाव रखना चाहिए और किसी प्रयोग से डरना नहीं चाहिए।
मनीष के चयन पर चाचा शीशराम मेघवाल, चाचा राजकुमार मेघवाल, चाची बेबी देवी, हरीश कुमार, सरपंच विमला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, सहायक विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा, हरफूल सिंह राहड़, बन्ने खां, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण जांगिड़, पूर्व सरपंच नाथी देवी, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, नेमीचंद जांगिड़, संजय दर्जी, बीरबल नोखवाल, रामलाल फगेड़िया, केशरदेव गुरी, जनसंपर्ककर्मी जसवंत सिंह मेड़तिया, रामचंद्र, विक्रम सिंह, संजय गोयल, विजय रक्षक, बजरंग मीणा, फरियाद खान, शब्बीर खान सहित ग्रामीणों, शुभचिंतकों, मित्रगणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।