आमजन से की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
झुन्झुनूं, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भंवर सिंह सिंह भाटी रविवार को अपने निजी दौरे पर जिले के मोजास गांव आए । यहां पर उन्होंने आमजन से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। राज्य मंत्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय की 2022 की बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह की 50 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है यानी की प्रति बिल 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जो कि बहुत बड़ा फैसला है। इसके अतिरिक्त उपभोग यूनिट की दरों में भी राहत दी हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में किसानों को प्रतिमाह विद्युत उपभोग के एवज में 1 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों के कृषि कनेक्शन के लंबित प्रकरणों को भी राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ कनेक्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, जिनमें लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन को अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।