ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर कल्याण बाल मंदिर में ट्यूूबवैल का लोकार्पण

रामलीला रंगमंच के पीछे स्थित श्री कल्याण बाल मंदिर में ट्यूबवैल का लोकार्पण किया गया। संस्था अध्यक्ष सोमनाथ त्रिहन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा थीं व विशिष्ठ अतिथि सीताराम सोनी थे। कार्यक्रम में ट्यूबवैल निर्माण के भामाशाह बालमुकुन्द जोशी ने बताया कि उनकी सुपुत्री स्व. सविता जोशी जो विद्यालय की पूर्व छात्रा थी उनकी स्मृति में उसके भाई मुकेश व राकेश जोशी ने यह ट्यूबवैल विद्यालय को समर्पित किया है। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि विद्यालय में ट्यूबवैल के निर्माण से संस्था में वर्षों से चल रही पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा। अतिथियों ने कहा कि ट्यूबवैल का निर्माण करवाकर जोशी परिवार ने अपने परिजनों की याद को चिरस्थायित्व प्रदान किया है। ऐसे भामाशाहों से ही विद्यालय परिवार प्रगति की ओर अग्रसर हो सकेगा। संस्था के मंत्री जगदीश प्रसाद चौकड़ीका व संयुक्त मंत्री जानकीप्रसाद इन्दोरिया ने इस अवसर पर जोशी परिवार को ट्यूबवैल के निर्माण के लिए आभार जताते हुए भविष्य में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय जोशी, शशि बहड़, डॉ. राजेश ऋषिका, मुलचन्द सैनी, योगेन्द्र सिंह सरवड़ी, सुभाष जोशी, मुरारी शुक्ला, कविता जोशी, सुरेश शर्मा, रामोतार कलावटिया, गिरीश प्रधान, सुरेन्द्र त्रिहन, जितेन्द्र माथुर, विनोद नायक, पुरूषोतम शर्मा, कमल मिश्रा, संतोष शर्मा, अल्का कविया, नारायणी टहलानी, सुशील शर्मा सहित विद्यालय परिवार मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button