रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] ग्रामोत्थान सीनियर सेकेंडरी विद्यालय पड़िहारा के पूर्व प्रधानाचार्य लोहा निवासी सीताराम प्रजापति की प्रथम पूण्यतिथि के अवसर पर ग्रामोत्थान सीनियर सेकेंडरी विद्यालय और ग्रामोत्थान आईटीआई कॉलेज के छात्रों, अध्यापकों तथा सीताराम प्रजापति के परिजनों द्वारा ग्राम लोहा के प्रजापति मुक्तिधाम एवं ग्राम के सार्वजनिक मुक्तिधाम में सौ वृक्षों का पौधा रोपण कर सीताराम प्रजापति को श्रधांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में ग्राम पंचायत लोहा के पूर्व सरपंच भंवरलाल पूनिया ने सीताराम प्रजापति को याद करते हुए कहा कि ग्राम के विकास में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेने वाला सामाजिक व्यक्ति के रूप में प्रजापति को गांव हमेशा याद रखेगा। युवा कवि मनोज चारण ने स्वर्गीय प्रजापति के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए वृक्षारोपण कार्य को पुण्य का आयोजन बताया । कार्यक्रम में ग्रामोत्थान सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य किशन नाथ सिद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय सीताराम प्रजापति का गत वर्ष विद्युत करंट लगने से आकस्मिक देहावसान हो गया था इसलिए विद्यालय परिवार ने अपने उन कर्मठ और समाजसेवी प्रधानाचार्य की याद ने उनकी पहली पूण्यतिथि पर पीपल, सरेस, नीम और शीशम के छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण करते हुए ग्राम लोहा के दो मुक्तिधामों में सौ तथा ग्राम पड़िहारा के मुक्तिधाम ने पचास वृक्ष लगाने का कार्यक्रम आयोजित करते हुए लगभग एकसौ पचास वृक्षो का रोपण किया है । लोहा में आयोजित मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वर्गीय सीताराम प्रजापति के परिजनों ने भी इस वृक्षारोपण में अपनी भागीदारी निभाई कार्यक्रम में उनके भाई और ग्रामोत्थान विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार प्रजापति, सचिव ममता प्रजापत, बड़े भाई रामबहादुर, चाचा लालचंद ग्राम के दयालजी सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक योगेंद्रसिंह, श्रवण कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, नरेन्द्रसिंह, दिनेश कुमार, भोमाराम सारण, दीनदयाल, सांवरमल भामू, लीलावती व्यास, सुनील कुमार, आईटीआई निदेशक बाबूलाल नाई, रामनिवास, पवन उपाध्याय, विजयसिंह, शोभा शर्मा, सम्पू कंवर, सिमा कंवर, पृथ्वीसिंह, गीधाराम तथा ग्रामोत्थान विद्यालय के अजीत, भगीरथ, हरिशंकर, महेंद्र, मुकेश, जुगलकिशोर, मिकेश जाट, मुकेश पारीक, रामनारायण सहित सैंकड़ों विद्यार्थियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।