कोर्डिनेटर डॉ. एम.एम.शेख ने बताया
चूरू, इग्नू स्टडी सेन्टर एस.सी. 23136, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में प्रवेश की अन्तिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू के इग्नू अध्ययन केन्द्र-23136 के कोर्डिनेटर डॉ. एम.एम.शेख ने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी ऑन लाईन माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस अध्ययन केन्द्र से किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोतर हेतु आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थियों के लिए बी.ए., बी.एससी. एव ंबी.कॉम के कोर्स पूर्णतया निःशुल्क हैं। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर द्वारा चलाई जा रही बालिका दूरस्थ योजना में किसी भी आयु वर्ग की महिला/छात्रा आवेदन कर सकती हैं। इस योजना में किसी भी कोर्स में प्रवेश हेतु की गई फीस जमा प्रवेश के पश्चात सम्बन्धित पोर्टल पर आवेदन करने पर वापिस लौटा दी जायेगी। इग्नू में लगभग 200 से अधिक प्रकार के रोजगारोन्मूखी कोर्स करवाये जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केन्द्र के कोर्डिनेटर डॉ. एम.एम.शेख से सम्पर्क किया जा सकता है।