प्रशासन ने मंत्री ओला के कहने पर किया अंबेडकर की मूर्ति का खंडन व दलितों पर लाठीचार्ज -विश्वंभर पूनिया
जिले में चोरी की घटना पता लगाने के लिए नहीं है जवान लेकिन बाबा साहेब की मूर्ति खंडित करने के लिए लेकर गए 500 जवान – पूनिया
दोरासर ग्राम में प्रशासन द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति खंडित कर दलितों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन
झुंझुनूं, झुंझुनू जिले के दोरासर गांव से आज बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। स्थानीय लोगों और सरपंच तथा भाजपा नेताओं ने जो आरोप लगाए हैं यदि उनमें सच्चाई है तो यह बवाल पैदा करने वाली बात है। भाजपा नेताओं ने जिला मुख्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि विशंभर पूनिया के कार्यालय में सभा में तथा इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर जब झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। इस दौरान बड़े गंभीर आरोप लगाए गए। दरअसल आपको बता दें कि जो जानकारी इन लोगों ने मीडिया कर्मियों के साथ शेयर की उसमे उनका कहना था कि दोरासर गांव में प्रशासन के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित कर दलितों पर लाठीचार्ज किया गया और 15 से 20 लोगों को पुलिस वहां से उठाकर ले आई। बकौल स्थानीय सरपंच और भाजपा नेताओं के अनुसार इन लोगों को कहां पर ले जाया गया यह किसी को पता नहीं है। इस पूरी घटना के लिए उन्होंने झुंझुनू विधायक और मंत्री बृजेंद्र ओला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारी कार्रवाई मंत्री ओला के कहने पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि विशंभर पूनिया ने कहां की झुंझुनू पुलिस के पास जिले में चोरी की घटना पता लगाने के लिए जवान नहीं है लेकिन बाबा साहेब की मूर्ति खंडित करने के लिए यह लोग आज सुबह दौरासर गांव में 500 जवान लेकर गए और उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को आतंकी करार दिया। भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हमने घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की तो उनका कहना था कि प्रशासन ने उनको घरों में बंद कर दिया और उसके बाद बर्बरता पूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वही शर्मा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इस कार्रवाई के अंदर उनके पालतू पशुओं की टांग टूट गई और स्त्री- पुरुषों के साथ इनकी कुछ बकरियां भी गायब हैं। यानि ग्रामीणों की माने तो उनके मवेशी भी उठा लिए गए। झुंझुनू के रोड नंबर 3 पर स्थित भाजपा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि विशंभर पूनिया के कार्यालय में बड़ी संख्या में दोरासर के ग्रामीण, सरपंच एवं भाजपा नेताओं ने सभा आयोजित कर झुंझुनूं जिला कलेक्टर की तरफ कूच किया। वहां पर विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत जिला कलेक्टर को भाजपा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि विशंभर पूनिया, कमल कांत शर्मा राजेंद्र भाम्बू ने मिलकर सारी स्थिति से अवगत करवाते हुए चेतावनी देते हुए दौरासर ग्राम में अंबेडकर की मूर्ति व दलित परिवारों को पुनः स्थापित करने की मांग रखी। वहीं भाजपा नेताओं का कहना था कि जब तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पुनः स्थापित नहीं किया जाएगा दोरासर में धरना चलता रहेगा। इस पुरे घटना क्रम के दौरान बड़ी संख्या में दोरासर के ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता एवं कार्यकर्त्ता भी बड़ी तादाद में उपास्थित रहे।