भाजपा पार्षद रामकिशन माटोलिया के नेतृत्व में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय जिला अस्पताल में मंगलवार को चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद रामकिशन माटोलिया के नेतृत्व में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से पार्षद रामकिशन माटोलिया ने जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को जिला अस्पताल की समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि यहां लगभग 22 चिकित्सकों के पद खाली पङे हैं, हड्डी विशेषज्ञ नहीं है, हार्ट व किडनी सम्बंधी लिपिड प्रोफाईल की जांच यहां पर उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मरीजों को बाहर जांच करवानी पङती है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ती है, सोनोग्राफी भी नियमित रूप से नहीं होती है, एनेस्थीसिया का भी कोई डॉक्टर यहां नहीं है, जिससे अस्पताल में अॉपरेशन नहीं हो पाते, ट्रोमा सेंटर भी सिर्फ नाम का ही है, रात्री में आपातकालीन परिस्थिति में किसी भी प्रकार की जाँच व एक्स – रे की सुविधा नहीं है, जिससे दुर्घटनाग्रस्त रोगी को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद ही रैफर कर दिया जाता है ।
ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर से रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरवाने व अन्य समस्याओं का समाधान करवाते हुए रैफरल अस्पताल से छुटकारा देते हुए दयनीय हालात से आम जनता को राहत प्रदान करवाने की मांग की गई है । ज्ञापन पर यज्ञदत्त जोशी, रामचंद्र मेघवाल, विनोद कुमार जांगीङ, भीमराज प्रजापत, गौरव जोशी, राजीव मंगलहारा, राजकुमार सांखला, संतोष कुमार जोशी, रतनलाल चौहान, शिवदान सीमार, बनवारी स्वामी, जगदीश सीमार, अंजनी जोशी, जगदीश वर्मा, हीरालाल जांगीङ, अनील कुमार, उदय प्रताप, कमल कुमार भाटी, रवि प्रजापत सहीत कई लोगों के हस्ताक्षर थे ।