संतश्री नारायणदास यूथ मंडल समेत जिलेभर से युवा हो रहे है शरीक, 3 दिन चलेगा प्रशिक्षण
अजीतगढ़,[विमल इंदौरिया] युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र द्वारा सीकर जिले के विभिन्न युवा मंडलों के पदाधिकारियों को नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास से जोड़ने के उद्देश्य से भरतीय कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। नेहरू युवा केंद्र सीकर के जिला युवा अधिकारी तरुण जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन में डॉ. आर. के. दुलड वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा प्रोफेसर अशोक कुमार तानन आदि वार्ताकारों ने युवाओं को जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवक और कार्यकर्ता रघुवीर, मनीष शर्मा, राकेश नारनोलिया, विकास माहिचा, दीपिका नेछवा,दीपक कुमार गुर्जर, विजेंद्र कुमार रावत, गजेंद्र रावत, सुरेश कुमार यादव सहित ज़िले के विभिन्न युवा मंडलों, संतश्री नारायणदास युवा मंडल अजीतगढ़, युवा शक्ति सूलियावास, नेहरू युवा मंडल दाँता रामगढ़, नेछवा आदि के पदाधिकारी एवं अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। संत श्री नारायणदास यूथ मंडल अध्यक्ष अक्षय कुमावत, उपाध्यक्ष अनुराग मंगावा, पूरण प्रजापत ने बताया कि युवा मंडल द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित कर रखे हैंं। जिसके तहत हाल ही में सड़क सुरक्षा सप्ताह में वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिए जन जागरूकता संदेश दे रहे हैं।