बाल श्रम रोकने एवं संबंधित के विरूद्ध करें कार्यवाही करने के निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को श्रम विभाग की जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, बाल श्रमिक उन्मूलन एवं बाल श्रम की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने निर्देशित किया है कि संबंधित संस्थान जैसे कोचिंग हॉस्टल, कोचिंग मैस, ढाबें, होटल व औद्योगिक ईकाईयों में बाल श्रमिक रोकथाम के लिए गठित टीम द्वारा सर्वे कर बाल श्रम रोकने एवं संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले की नगर परिषद व नगर पालिकाओं की होर्डिंग साइट्स पर बालश्रम उन्मूलन के लिए प्रचार—प्रसार करें। उन्होंने सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सीकर को कच्ची बस्ती एवं बड़े निर्माणाधीन स्थानों इत्यादि जगहों पर जो बच्चें स्कूलों में नहीं जा रहे हैं उनको चिन्हित कर उनका रजिस्ट्रेशन स्कूल में करवाने एवं उनकी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल में नोडल अधिकारी बनाकर उसे दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी बच्चा 15 दिवस से स्कूल में उपस्थित नहीं हो उसकी सूचना पूरें जिले के स्कूलों से प्राप्त कर मासिक रिपोर्ट टॉस्क फोर्स को भिजवाने तथा लेबर सेस के लिए रिहायशी संस्थानों में जिनकी लागत 10 लाख से ऊपर पर हो व कॉमर्शियल संस्थानों में जिनकी लागत 50 हजार से ऊपर हो उनमें कुल लागत का 1 प्रतिशत राशि लेबर सेस के रूप में जमा कराने तथा जमा नहीं करवाने पर मासिक 2 प्रतिशत ब्याज सहित पेनल्टी लगाकर भू—राजस्व अधिनियम के तहत वसूली करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में सदस्य सचिव एवं सहायक श्रम आयुक्त राकेश खर्रा, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, उप निदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया, अग्रणी जिला प्रबन्धक टीसी परिहार, अधिशाषी अधिकारी समस्त, एक्सईन पीएचईडी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु आर्य, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई डॉ. गार्गी शर्मा, चाईल्डलाईन सीकर, प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट, प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे पुलिस स्टेशन सीकर उपस्थित रहे।