जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा बुधवार को एडीआर भवन, सीकर में लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विश्वविद्यालय की विधि की छात्राओं का सेमिनार आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लक्ष्मणराम बिश्नोई ने कहा कि विधि की छात्राओं को समाज के अंतिम व्यक्तियों तक विधिक जागरूकता एवं विधिक संस्थाओं की अस्तित्व एवं उदेश्यों के संबंध में जानकारी देनी चाहिए जिससे कि न्याय सब तक पहुंच सके। उन्होंने बाल-विवाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, पोस्को एक्ट से संबंधित जानकारी भी दी तथा विधिक सेवा संस्था की योजनाओं के संबंध में बताया।
जागरूकता टीम अधिवक्ता मो. रफीक गौड़ ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम में दुर्घटना ग्रसित व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रतिकर की राशि दिये जाने के प्रावधानों के बारे में बताया तथा अधिवक्ता बजरंगसिंह शेखावत ने भी विभिन्न कानूनों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय की प्रोफेसर यामिनी आत्रे व नेहा खुराना भी उपस्थित थी।