सुरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] पंचायत राज में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधान सुभाष पूनिया का राज्य सहित राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने को लेकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सुभाष पूनिया का राजस्थान सीमा पचेरी से लेकर सूरजगढ़ मुख्यालय तक जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर जोरदार स्वागत किया वही काफी बड़े काफिले के साथ प्रधान सुभाष पूनिया पंचायत समिति मुख्यालय पहुंचे। प्रधान सुभाष पूनिया ने सम्मान को लेकर कहा यह सम्मान मेरे समस्त जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों की देन है उनके प्रयासों के कारण ही मुझे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल पाया इस सम्मान से पूरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का सम्मान हुआ है यह सम्मान उनका नहीं पूरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का है। पंचायत समिति परिसर में हुए सम्मान कार्यक्रम में सरपंच फोरम की ओर से पूनिया को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया वहीं समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की सुभाष पूनिया को अब विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने के लिए विधानसभा के चुनाव लड़ने चाहिए सभी जनप्रतिनिधि पूनिया का साथ देंगे।
पूनिया ने पत्रकार वार्ता में यह पूछे जाने पर कि स्वागत कार्यक्रम वो भी गाड़ियों के भारी काफिले का साथ कहीं उनका चुनावी आगाज तो नहीं है उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आदेश करेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच फोरम के अध्यक्ष वीर सिंह खरडिया ने की।वही कार्यक्रम का संचालन पंचायत समिति सदस्य पवन मांवडिया ने किया। मौके पर सुभाष खंदावा, छैलूराम भडिया, पूर्व सरपंच पितराम, निकेश गजराज गोदा का बास, रतन सिंह तंवर, बुहाना पंचायत समिति सदस्य गिरवर सिंह, जिला परिषद सदस्य सरोज श्योराण, जिला परिषद सदस्य सोमबीर लांबा, देवरोड सरपंच कुलदीप, पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा, पीपली सरपंच कृष्ण कुमार, महपालवास सरपंच रणवीर नाडा, चिड़ावा पालिका के उपाध्यक्ष राजकुमार राव, गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बुहाना फाटक से पंचायत समिति तक हुआ जगह जगह स्वागत
राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होकर लौटे प्रधान सुभाष पूनिया का बुहाना फाटक से पंचायत समिति परिसर तक कस्बेवासियों द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया मंडी मोड पर संजीव पूनिया व बबलू शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने प्रधान का माला पहनाकर स्वागत किया वही बाजार स्टैंड काजड़ा चुंगी पर भी प्रधान का स्वागत किया गया पंचायत समिति पहुंचने पर पंचायत समिति कर्मचारियों ने समारोह का आयोजन कर प्रधान सुभाष पूनिया जोरदार स्वागत किया