चुरूताजा खबर

भारत सरकार के प्रतिनिधि नवीन कोठारी ने पंचायतों में आयोजित शिविरों की प्रभावी मोनेटरिंग एवं सत्यापन किया

चूरू,  भारत सरकार के प्रतिनिधि नवीन कोठारी द्वारा 23, 24 व 25 अप्रैल को जिले में 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों की प्रभावी मोनेटरिंग एवं सत्यापन किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक श्यामलाल शर्मा ने बताया कि कोठारी द्वारा 23 अप्रैल को गोडास व खरतवासिया, 24 अप्रैल को रणधीसर, आबसर, बैनाथा एवं 25 अप्रैल को गुलेरिया व देवाणी ग्राम का भ्रमण कर भारत सरकार की महत्ती योजनाओं- उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, मिशन इन्द्रधनुष एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से शत-प्रतिशत ग्रामीणों को जुड़ने का आव्हन किया।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए विकास अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों को मौके पर ही गैस कनेक्शन व एलईडी बल्ब वितरित कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर सरपंच भवानीसिंह, चन्द्रा स्वामी, राधा मेघवाल, विकास अधिकारी (सुजानगढ) मनोज चौधरी व विकास अधिकारी (बीदासर) विनोद रैगर सहित योजना प्रभारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button