झुंझुनूताजा खबर

एटीएम तोड़ने वाली गैंग गिरफ्तार

पिलानी कस्बे के नूतन मार्केट में 12 जून को हुई थी चोरी की वारदात

 

झुंझुनू, गत 12 जून को पिलानी कस्बे के नूतन मार्केट में स्थित दुकान का शटर काटकर उसमें स्थित एटीएम को गैस कटर से काटने का असफल प्रयास किया गया था। एटीएम काटने में सफल नहीं होने पर चोर नजदीक स्थित कपड़े की दुकान से कपड़े व नकदी चोरी कर ले गए। वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा तथा वृताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा के सुपरविजन में मदन लाल कड़वासरा थानाधिकारी पिलाने के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा आने जाने की रूट को चिन्हित किया गया। पूर्व में इस प्रकार के अपराध में संलग्न व्यक्तियों तथा गैंग को चिन्हित कर पूछताछ शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान पता चला कि हिसार हरियाणा व आसपास ऐसे गिरोह सक्रिय हैं इस पर थानाधिकारी पिलानी द्वारा हिसार, फतेहाबाद, भिवानी हरियाणा पुलिस की विशेष अनुसंधान इकाई से लगातार संपर्क किया गया। इस दौरान फतेहबाद सीआईए द्वारा संदिग्ध पकड़े गए लोग जिनके पास गैस कटर भी पाया गया पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर इस गिरोह द्वारा पिलानी में 12 जून को रात्रि को वारदात करना कबूल किया। जिस पर आरोपी अक्षय, सोनू, आकाश उर्फ खूटी को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज रविवार को पिलानी पुलिस हिसार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई।  व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या, मारपीट, लूट के मुकदमे दर्ज हैं इन को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का रिमांड प्राप्त किया गया है। 

Related Articles

Back to top button