चुरूताजा खबर

मोबाइल ओपीडी वैन आमजन को बीमारी में दे रही राहत

अब तक 9066 लोगों की जांच व किया उपचार

चूरू, लॉक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन गली व कॉलोनी तक पहुंच कर आमजन को चिकित्सा सेवा से बीमारी में राहत प्रदान कर रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा बताया कि लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं गली व कॉलोनी तक देने के लिये सात उपखण्ड मुख्यालय पर मोबाइल ओपीडी वैन 24 अप्रैल से शुरू की गई है। मोबाइल ओपीडी वैन में जांच एवं उपचार के साथ मरीजों को आवश्यक दवाईयां भी वितरित की जा रही है। जिले में सात उपखण्ड मुख्यालय क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से अब तक कुल 9066 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया। जिनमें 3 हजार 138 पुरूष, 4 हजार 900 महिला व 1 हजार 28 बच्चे शामिल हैं। मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से सर्दी, जुकाम के 1343, मधुमेह के 594, हाइपरटेंशन के 805 की जांच एवं उपचार के साथ-साथ 1 हजार 444 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई।

Related Articles

Back to top button