चिकित्सा विभाग की ओर से
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को खण्डेला कस्बे में खाद्य लाइसेंस का शिविर लगाया गया। खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील शर्मा और सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह के निर्देशानुसार खंडेला की अग्रवाल धर्मशाला में लगे खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर में व्यापार संघ का भी सहयोग रहा। शिविर में 152 नए आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों को जांच की गई। व्यापारियों को मौके पर ही लाइसेंस प्रदान किए गए। कैंप में व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैंप में व्यापार संघ के अध्यक्ष नाथूलाल अग्रवाल, सुरेंद्र जैन, अरविंद अग्रवाल, आशीष पंसारी, प्रमोद चैधरी, शिवदयाल तिवारी, श्रीराम बरसिंहपुरावाले, अमरचंद मोदी, मनोज, पवन सैनी आदि लोगों मौजूद थे। इस मौके पर एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने सभी व्यापारियों को लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी दी और व्यापारियों को लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित किया।