रामदेव मंदिर से
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बाल्मीकि बस्ती स्थित रामदेव मंदिर से रुणिचा के लिए पैदल यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। मस्त गिरी महाराज के सानिध्य में आम सभा हुई जिसमें अध्यक्षता वेद प्रकाश पंवार मुख्य अतिथि रामनिवास बॉयल वशिष्ठ अतिथि निखिल इंदौरिया,रतन लाल फौजी मंच अतिथि थे। अतिथियों ने कहा, बाबा रामदेव ने सभी भाईचारा बढ़ाया व हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया व सभी को समानता ज्ञान दिया तथा जाति प्रथा का भेद मिटाया। पैदल यात्रा में रवि सारस्वत,नरेश डेडवाल,बंटी डेडवाल, मुकेश पंवार,आनंद डेडवाल,रामदेव पंवार,शिव पंवार,खेमचंद,सुरेश,पंकज पंवार सही दर्जनों महिला व पुरुष पैदल यात्री संघ जत्था में रवाना हुए। इस अवसर पर सुनील खीचड़,जगदीश सोनी,कौशल शर्मा,जितेंद्र शर्मा,बनवारी लाल मुन्ना राम सुरेश पंवार रविकांत चांवरिया लालचंद डेडवाल प्रकाश पंवार सहीत महिला पुरुष सर्व समाज उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश महर्षि ने किया।