झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विद्यार्थियों की तरह शिक्षक भी दिखा सकेंगे कला और संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा – पितराम सिह काला

जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झुंझुनू, जिले के शिक्षकों को कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को तरासने के लिये राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की नवाचारी पहल के रूप में जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डाइट परिसर झुन्झुनू में किया गया । जिला स्तरीय रांगोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिह काला ,कार्यक्रम की अध्यक्षा एडीपीसी विनोद जानू ,विशिष्ट अतिथि एपीसी राजेन्द्र कपूरिया ,एपीसी राजेन्द्र खीचड़ ,कार्यक्रम अधिकारी प्रमेन्द्र कुल्हार, दिनेश कुलहरि ,नवीन कुमार ,मनोज कुमार ,डाइट प्रतिनिधि के रूप में नितेश भास्कर ,महेश दुदवाल रहे । पितराम सिंह काला ने बताया कि प्रत्येक शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को कला एवं संगीत के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों में अपनी कला को निखारने एवं प्रदर्शित करने के लिये कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं ,ठीक इसी प्रकार इस सत्र से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा एक नवाचार के रूप जिले के सभी शिक्षकों को संगीत और कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को तरासने के लिये एक मंच प्रदान करते हुए रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं । एपीसी राजेन्द्र खीचड़ के बताया कि रगोत्सव कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक दोनो सेटअप के शिक्षक भाग ले सकते है । एडीपीसी विनोद जानू ने बताया कि कला शिक्षा के संदर्भ में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा की जा रही रंगोत्सव कार्यक्रम की पहल राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 की अनुशंषा पर आधारित हैं । रंगोत्सव कार्यक्रम के जिला प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया कि शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में 6 प्रकार की गतिविधियों यथा-शास्त्रीय संगीत गायन, शास्त्रीय संगीत वादन,पारम्परिक लोक गायन,पारम्परिक लोक वादन ,शास्त्रीय नृत्य ,लोक नृत्य में 30 शिक्षकों ने भाग लिया । शास्त्रीय संगीत में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान क्रमशः ,महिपाल सिह खारड़िया ,किरण ,विधा ने ,पारम्परिक लोक गीत में प्रथम ,द्वितीय,तृतीय स्थान क्रमश पिंकी ,रामस्वरूप यादव ,हेमराज मीणा ने ,शास्त्रीय वादन में प्रथम ,द्वितीय , स्थान क्रमश राजबाला ,पवन कुमार ने पारंपरिक लोक गीत वादन में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान क्रमश पवन।कुमार बडवड ,सुरेश कुमार ,मीना कुमारी ने ,शास्त्रीय नृत्य में प्रथम ,द्वितीय , स्थान क्रमश महेंद्र धायल ,सुनिता ने और लोक नृत्य में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान क्रमशः अनिता शर्मा ,अदिति भामू ,मंजू ने प्राप्त किया ।

Related Articles

Back to top button