ताजा खबरसीकर

एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की कल दिनदहाड़े गोलियों से बुनकर हत्या करने के विरोध में आज पूरे प्रदेश में राजपूत समाज में सर्व समाज द्वारा हत्याकांड की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। दांतारामगढ़ में राजपूत समाज में सर्व समाज द्वारा दांता व रामगढ़ सहित सभी बड़े कस्बों के बाजार पूर्णतया बंद रहे। काफी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर रैली के माध्यम से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी उमराव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। आपको बता दे कि कल दिनदहाड़े सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई और इस हत्याकांड की हर कोई निंदा करता नजर आ रहा है प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी को न्याय की मांग करते हुए सैकड़ो की तादाद में सर्वसमाज के लोग दांता कस्बे से रामगढ़ कस्बे तक पैदल रैली निकालते हुए राजीव गांधी सर्किल पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठकर विरोध सभा आयोजित की जहां पर सर्वसमाज के वक्ताओं ने इस जगह ने हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए शासन प्रशासन से अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इसके बाद सर्व समाज की ओर से राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान राजपूत समाज के प्रभुसिंह गोगावास, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भारीजा, सुरेंद्र सिंह दूधवा, भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत, पूर्व उप प्रधान बसंत कुमावत, सुशील शर्मा, त्रिभुवन सिंह दूधवा, सुभाष भारतीय, प्रताप सिंह गोड़ियावास सहित सैकड़ो की संख्या में सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button