घांघू के अमर शहीद लखु सिंह राठौड़ की 34वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ छात्राओं ने दी पुष्पांजलि
श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में 31 अगस्त 1989 को हुए थे शहीद
चूरू, गांव घांघू के अमर शहीद 10 पैरा कमांडो लखु सिंह राठौड़ की 34वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा की शहीदों की बदौलत ही आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हम सब सुरक्षित हैं। हमारा यह दायित्व बनता है कि हम शहीदों के प्रति कृतज्ञ रहें ताकि हमारी युवा पीढ़ी को शहीदों के प्रेरणादाई जीवन से देश सेवा की सीख मिले। हम सभी को शहीदों का सम्मान करना चाहिए।
शहीद सैनिक हवलदार लखु सिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल ने कहा कि शहीदों की शहादत से युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो हमारे देश के अमर शहीदों का ही हम पर उपकार है।
शहीद के पुत्र अमर सिंह ने बताया कि उनके पिता लखु सिंह राठौड़ भारत द्वारा भेजी गई शांति सेना में श्रीलंका में ऑपरेशन पवन के तहत 31अगस्त 1989 में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद सैनिक हवलदार लखु सिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय से गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए तिरंगा रैली निकाली तथा भारत माता और अमर शहीदों का जयघोष करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची। शहीद स्मारक पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।
इस दौरान शहीद के परिजन लक्ष्मण सिंह राठौड़, रतन सिंह राठौड़, भवानी शंकर राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, प्रकाश चंद्र शर्मा, मधु फगेड़िया, कमला कस्वां, विजय लक्ष्मी, पतराम मेघवाल, रणजीत, चिमन लाल शर्मा, मुश्ताक खान, सरिता महला, संतोष खेड़ीवाल, अमित कुलहरी, विकास शर्मा, श्रीचंद महरिया, रामधन, जले सिंह, भानीराम धानक आदि मौजूद थे।