चुरूताजा खबर

मोबाइल वैटनरी वैन से पशुधन का घर बैठे होगा इलाज – महर्षि

मोबाइल वैटनरी वैन को महर्षि ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया”

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा नेता एवम पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने शुक्रवार को स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय से मोबाइल वैटनरी वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया | इस दौरान महर्षि ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने पशुपालकों को पशुधन के लिए घर बैठे इलाज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक नई योजना शुरू की है | इस योजना के तहत मोबाइल वेटरनरी वैन प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायत में जाकर बीमार पशुधन का इलाज करेगी और पशुपालकों को पशुधन के बारे में जागरूक करेगी | इसके साथ ही प्रत्येक मोबाइल वेटरनरी वैन में एक चिकित्सक व एक कंपाउंड सहित दवाइयां व चिकित्सा उपकरण भी मौजूद रहेंगे | महर्षि ने भाजपा सरकार द्वारा पशुधन के लिए शुरू की गई इस नई पहल की सराहना करते हुए, इसे पशुपालकों के लिए उपयोगी बताया है | इस अवसर पर बीवीएचओ डॉ विश्वनाथ शर्मा,विधानसभा संयोजक अर्जुन सिंह फ्रांसा,भाजपा शहर मण्डल संयोजक महेश सैनी,हिम्मत सिंह मालासी,किसन सैनी,राजकुमार महर्षि,जितेन्द्र सिंह बामणीया,ओम महर्षि,कृष्णकान्त लाटा,राजकुमार शास्त्री,लोकेश महर्षि,कैलाश सिंह,सुमन चौधरी,भागीरथ,ईश्वरराम,सुभाष सिंह,लोकेश काँटीवाल,जय प्रकाश,मूलाराम सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता व पशु चिकित्साकर्मी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button