अपराधचुरूताजा खबर

ताला-चाबी बनाने वाले दिन में रैकी कर रात को बंद मकानों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

बिदासर, [सुभाष प्रजापत ] ताला-चाबी बनाने वाले तीन लोग दिन में रैकी कर रात को बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले तीन चोरों को बीदासर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों ने राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में भी चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीदासर कस्बे में बढ़ती चोरियों की घटना के बाद पुलिस ने रात्रि गश्त को और मजबूत किया। बीती रात कांस्टेबल रमेश कुमार व अशोक कुमार रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाईक पर तीन लोग दिखाई दिए, जिन्हें रूकवाने का प्रयास किया, तो इन लोगों ने बाईक को तेज गति से दौड़ाया तथा लोहे के पाइप से पुलिस पर हमले का प्रयास भी किया। गांव घंटीयाल के पास बाईक स्लिप होने पर तीनों लोग अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गए, जिनका पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर दो जनों को पड़क लिया तथा तीसरे की तलाश में जुट गई, जो कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ताला-चाबी सुधारने का काम करते हैं तथा दिन में रैकी कर रात को बंद मकानों में घटना को अंजाम देते हैं। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व अलवर सहित कई जगहों पर तीन सालों से ये लोग चोरी कर रहे हैं। हाल ही में गुजरात से नोखा के बीच एक होटल में रहकर बाईक की चोरी कर बीदासर आ गए, जहां पर तीन मकानों की चोरी कर वापिस बीकानेर-नोखा के बीच स्थित एक होटल में रूक गए, जहां पर इन लोगों ने एक ज्वैलर्स को सोने के आभूषण की बिक्री की तथा रात्रि दो बजे श्रीडूंगरगढ़ के एक बंद मकान में चोरी की तथा तड़के बीदासर पहुंचे, जहां पर बंद मकान की तलाश कर रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार आरोपियों में दो गुजरात व एक मध्यप्रदेश का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button