झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

लोकपाल ने भालोठ में किया निरीक्षण, अटल सेवा केन्द्र पर कार्यालय समय पर मिला ताला लगा

 बुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भालोठ के अटल सेवा केन्द्र पर कार्यालय समय पर ताला लगा मिला। लोकपाल बी.के. शर्मा द्वारा मंगलवार को बुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भालोठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय समय में पंचायत घर पर ताला लगा मिला। इसको लोकपाल ने गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवक और कनिष्ठ लिपिक को बार-बार फोन करने के बाद कर्मचारी के चाचा अटल सेवा केन्द्र की चाबी लेकर आए। उसके काफी समय बाद सरपंच रेणुबाला के पति (सरपंच प्रतिनिधि) अटल सेवा केन्द्र पहुंचें। लोकपाल ने कार्यालय समय में उन्हें ऑफिस बंद होने की व्यवस्था को सर्वथा अनुचित एवं गैर कानूनी बताया और कहा कि यह एक कार्यालय हैं जहां कनिष्ठ अभियन्ता, ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ लिपिक कार्य करते हैं। इसके बावजूद ऑफिस का बंद होना गंभीर अनियमितता है।  निरीक्षण के दौरान अन्य अनिमितताएं भी पाई गई। उन्होंने बताया कि वहां न तो शिकायत पेटी पाई गई और न ही फार्म संख्या 6 की पावती फाइल। उन्होंने बताया कि कार्यालय का शिकायत रजिस्टर भी खाली था। उन्होंने ग्राम सभा रजिस्टर नहीं पाने की स्थिति को भी गंभीर माना। स्टाक रजिस्टर पर सचिव, सरपंच के हस्ताक्षर नहीं थे। उन्होंने इन सभी अनियमितताओं को शीध्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए एवं भविष्य में पुनरावृत्ति मिलने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। मुख्यंमत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चल रहे जल कुण्ड निर्माण कार्यों में धांधली पर प्रकाशित विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर लोकपाल बी.के. शर्मा ने प्रंसज्ञान लेते हुए बुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भालोठ में घटिया सामग्री से बने कुण्ड पर ग्रामीणों से लिखित बयान लिए तो ग्रामीणों ने बताया कि एमजेएसए योजना के अन्तर्गत निर्मित कुण्डों में गुणवताविहीन घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही कुण्ड बिखरने लगे हैं। निर्माण कार्यो में निर्धारित मापदण्डों को दरकिनार करते हुए ठेकेदार ने पंचायत कर्मियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं।  इस दौरान लोकपाल को ग्रामीणों ने बताया कि जल कुण्डों में घटिया सामग्री लगाने की विकास अधिकारी को भी उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करवाई। लोकपाल शर्मा ने मौके पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रकरण में सघन निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button