चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

 जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्वस्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने समस्त सीएससी, पीएचसी, ब्लॉक सीएमएचओ को निर्देशित किया कि 24 जून को खाटूश्याम जी में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक हजार के करीब लोगों को राज्य सरकार की व्यक्तिगत लाभकारी योजना के लाभार्थी होंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार कर शिविर में लाभ दिलवायें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का डिसप्ले भी शिविर में करवाया जाए इसकी सुनिश्चतता की जाए। उन्होंने चला प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में छत की पट्टियों की  मरम्मत कराने के लिए तकमीना बनाकर प्रस्ताव भिजवाकर कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि आदर्श पीएचसी राज्य सरकार की फ्लेग शीप योजना है इसमें परम्परा से हटकर उत्कृष्ट कार्य करने की आवश्यकता हैं। उन्होेंने 14 चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों दांता, पिपराली, कांवट, बेसवा, जाजोद, थोई, कूदन, नेछवा, कोलीडा, पिपराली, महरोली, रोलसाहबसर को  संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, डीएनसी सहित अन्य विभागीय योजनाओ में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार करने की हिदायत दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने संस्थागत प्रसव, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मेडिकल मोबाईल यूनिट, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, निर्माण कार्य, संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, मौसमी बीमारियों की नियंत्रण एवं रोकथाम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आदि पर समीक्षा की। उन्होंने संस्थागत प्रसव में सबसे कम प्रगति वाले ब्लॉक श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़ तथा जिला  अस्पताल को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आगामी माह में अधिक प्रगति करने के लिए पाबन्द किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यूनतम प्रगति वाले दस संस्थाओं गढ़ फतेहुपर, अजीतगढ़ झाड़ली, कांवट, निमेड़ा, बामनवास, चौकड़ी, जाजोद, कासली, थोई के चिकित्सा अधिकारी, प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी माह में परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्योंं को पूर्ण करवायें। उन्होंने नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत कम प्रगति वाले ब्लॉक श्रीमाधोपुर, कूदन, लक्ष्मणगढ़ के ब्लाक सीएमएचओं को अपना लक्ष्य पूर्ण करने के लिए हिदायत दी। सीएमएचओं डॉ. अजय चौधरी ने संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डीबीटी के द्वारा निश्क्षय साफ्टवेयर में प्रत्येक रोगी एवं ट्रीटमेन्ट सपोटर के आधार नम्बर एवं बैंक खाता विवरण अपडेट करने के लिए सभी  खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए । उन्होेंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जिले की 14 सीएससी, श्रेष्ठ आदर्श पीएचसी व अच्छे कार्य करने वाली पीएचसी के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए एवं उन्हें आगामी डीएचएस बैठक में सूचना लेकर उपस्थित होने के लिए पाबन्द किया। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत डीटीसी की बैठक समय पर करवाने व बैठक की रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देश दिए। डॉ. अजय चौधरी ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत जिन चिकित्सा संस्थानों पर द्वितीय किश्त का भुगतान कम हुआ है उन के प्रभारियों को तुरन्त भुगतान करने के लिए निर्देशित किया। जिन आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की आई.पी.डी.,ओ.पी.डी., संस्थागत प्रसव, गत वर्ष की तुलना में प्रगति कम रही है उनके प्रभारियों को आगामी माहों में प्रगति में सुधार के लिए पाबन्द किया। उन्होंने समस्त ब्लॉक सीएमएचओ को जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्या करने वाले संस्थाओं के वर्ष 2017-18 के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रत्येक पंचायत समिति को 2 लाख रूपये का परूषकार दिया जाता है। बैठक में श्री कल्याण अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के.शर्मा, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल सिंह , समस्त ब्लॉक सीएमएचओ, सीएचसी, पीएचसी प्रभारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button