झुंझुनूताजा खबर

लोयल में विधायक पूरणमल सैनी का हुआ जोरदार स्वागत

स्वागत समारोह में ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए विधायक

खेतडीनगर, खेतडी विधायक पूरणमल सैनी का रविवार को नागरिक अभिन्नदन किया गया। विधायक का लोयल पहुंचने पर सरपंच मनरूप सिंह ने गांवसीमा पर माला पहनाकर स्वागत किया। तथा विधायक को गाजे-बाजे व ऊंट-घोड़ी के नाच के साथ सीमा से लोयल बस स्टैंड तक जुलूस के रुप में लाया गया। सभा स्थल पर ग्रामीणों ने विधायक का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मनरूप सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि कैप्टन भंवर सिंह, गोकुल चंद आर्य, एडवोकेट हवासिंह बबेरवाल, शीशराम सैनी थे। विधायक ने अभिनंदन समारोह में बोलते हुए कहा कांग्रेस व भाजपा ने खेतङी की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस के विधायक तो चार बार विजयी हुए। और अपने कार्यकाल में दो बार मंत्री पद पर रहे। लेकिन क्षेत्र की जनता आज भी विकास के कार्यों में पिछड़ी हुई है। जलदाय मंत्री होने के बावजूद भी खेतङी की जनता पानी के लिए तरस रही है। आजादी के 71 साल बाद भी व्यवस्थाओं के चक्कर में कभी भाजपा व कभी कांग्रेस की सरकारों के फेर में ही फंसे रहते है। उन्होंने डॉक्टर जितेंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा 2013 में चुनाव के समय डॉक्टर ने बिना स्वीकृति के बोरवेल व हैंडपंपों की स्वीकृति प्रदान कर दी। जबकि स्वीकृतियां तीन तरह की होती है उन्होंने सिर्फ प्रशासकीय स्वीकृति देकर  वित्तीय स्वीकृति दी नही दी। इसलिए क्षेत्र में कोई भी हैंडपंप व बोरवेल नहीं लग पाये। उन्होंने कहा बहुजन समाज पार्टी जाति तोड़ो, समाज को जोड़ो के नारे को लेकर जनता में आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ाने वाली पार्टी है। राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा राजस्थान सरकार ने सातवा पे कमीशन लागू कर दिया, लेकिन राजकोषीय घाटा बढ़ने की वजह से न तो पे कमीशन लागू किया जा रहा है न हीं किसानों का कर्जा माफ किया जा रहा है। विधायक ने लोयल के विकास कार्यों के लिए 14 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सरपंच मंदरूप सिंह ने विधायक को कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मेघवाल समाज के समाज कल्याण भवन, बस स्टैंड पर शौचालय, मोहल्ले के गंदे पानी निकासी के लिए स्कूल प्रीकास्ट के लिए ग्राउंड में सड़क के लिए व सरदारपुरा के मेघवाल मोहल्ले में पानी टंकी के लिए बजट की मांग की। वहीं कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में सुल्ताना के सुभाष कर्नावत ने ऊंट और घोड़ी के डांस दिखा कर जनता का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विक्रम सिंह,  महावीर, बलवीर काजला, सुभाष काजला, रामकुमार, महेंद्र सिंह, आजाद सत्यवीर, बुधराम, पंच पूरणमल जांगिड,़ जयनारायण, उपसरपंच ताराचंद, महेंद्र, मूलाराम, रामकिशन, लीलाराम सेन,  महावीर मेघवाल, ओमप्रकाश टेलर, रामस्वरूप, धर्मपाल, बालाराम जांगिड़, अमर सिंह राजपूत, धर्मपाल भागीरथ, व्यवस्थापक गोपाल सिंह, रोहताश मेघवाल, शेरसिंह कैप्टन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button