ताजा खबरसीकर

सीकर में विधायक हनुमान बेनीवाल ने भरी हुँकार

 जिला स्टेडियम में रविवार को विधायक हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आयोजित हुई किसान हुँकार महारैली में प्रदेश भर से लाखों लोग खुद के संसाधनों से उमड़े जिसमें किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी, टोल मुक्त राजस्थान, कृषि के लिए मुफ्त बिजली सहित दर्जनों जनहित के मुद्दों की मांग उठी। नागौर के खींवसर से निर्दलिय विधायक हनुमान बेनीवाल मंच के माध्यम से उद्बोधन में कहा कि शेखावाटी वीरों व जवानों की जमीन है, उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से उमड़े जवानों व किसानों के सैलाब ने यह साबित कर दिया कि राजस्थान परिवर्तन के मुंड में है, उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत लोक देवताओं की जयकारों से की वही मंच पर ब्राहम्ण, दलित, मुस्लिम सहित विभिन्न समाजों के लोग भी उपस्थित थे।
किसानों को संघठित होने की है जरूरत. बेनिवाल ने कहा कि रहबरे आजम सर दीनबंधु छोटूराम की राह पर चलना होगा तभी संघठित होने के सार्थक परिणाम मिलेंगे। विधायक ने वसुंधरा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि व्यापारियों को ऊंट, घोड़ो पर बैठाकर रिसर्जेंट राजस्थान के आयोजन से प्रदेश रिसर्जेंट नहीं होगा, राज्य को रिसर्जेंट करना है तो एक बार किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी आवश्यक है । उन्होंने चौधरी देवीलाल का उदाहरण देते हुए कहा उन्होंने एक ही आदेश से किसानों की कर्ज माफी की, मगर सरकार ने 50 हजार की कर्जमाफी में भी किसानों के साथ धोखा कर दिया और उसमे में भी इतने राइडर डाले की उसका फायदा अधिकतर किसानों को नहीं मिलेगा।
प्रदेश में परिवर्तन का जिम्मा युवाओं पर- विधायक ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन का जिम्मा अब युवाओं के कंधों पर है और युवाओं की लहर जिस तरफ चलती है उसी की सरकार बनेगी। विधायक ने कहा कि वसुंधरा राजे ने अलग-अलग जातियों में खुद की रिश्तेदारी बताकर जातिवाद का जहर घोला और 2003 के बाद राज्य में आपसी जातीय झगड़े हुए।
पार्टियों की गुलामी से उठना होगा ऊपर- विधायक ने कहा कि जब किसान, दलित व गरीब की बात आती है तो एक होकर लडऩे की जरूरत होगी, मगर दुर्भाग्य से पार्टियों के बंधन में बैठे समाज के नेता समाज हितों को अनदेखा कर देते है।
सरकार एससी-एसटी को खत्म करने के मुंड में-बेनिवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने दलित हितों की परवाह किये बगैर जानबूझकर एससी -एसटी के हको को कमजोर करने का प्रयास किया।
इन मुद्दों को लेकर दिया प्रशासन को ज्ञापन किसानों की कर्ज मापुी के अलावा, टोल टैक्स हटाने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, कृषि के लिए मुफ्त बिजलीं, सीकर में प्याज की मंडी, समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीद शुरू करने, शेखावाटी यूनिवर्सिटी का नामकरण चौधरी कुम्भाराम आर्य के नाम से करने सहित दर्जनो मुद्दों के समाधान की मांग की।
प्रदेश में बनाएंगे तीसरे मोर्चे की सरकार खींवसर विधायक ने कहा कि जयपुर रैली में नये राजनीतिक विकल्प की घोषणा करेंगे।
इन्होंने भी किया संबोधित. राज्य सरकार के पूर्व मंत्री दलीचंद माईडा, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदत मोदी, भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जोया, नायक समाज के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम नायक, अम्बेडकर मंच के अध्यक्ष अनिल तेरडीया, मुस्लिम समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजीद मदनी सहित कई छात्र नेताओं व जन प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button