भजनों की शानदार प्रस्तुतियों पर श्रोता भावविभोर होकर खूब झूमे और नाचे
चूरू, जीण जन्मस्थली गांव घांघू में शनिवार को जीण माता मंदिर में श्री जीण माता शक्ति मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन जीण सखी मंडल चेन्नई द्वारा किया गया। जीण माता मंदिर घांघू में मां जीण का भव्य दरबार सजाकर सांय चार बजे मां जीण की महाज्योत प्रज्वलित करने के साथ ही कार्यकम का शुभारंभ हुआ जो देर रात्रि को मां जीण की महाआरती तक चला।
जयपुर से पधारे गायक महेश बबेरवाल ने गणेश वंदना से भजन कीर्तन की शुरूआत कर मां जीण भवानी के सुमधुर भजन सुनाए तो श्रोता भावविभोर हो गए। गायक सोनू शर्मा जयपुर ने कार्यकम को परवान चढ़ाया और भजन ‘चौसठ जोगणी मैया के मन्दिरये रम जाए’ पर भक्तों की खूब दाद पाई। कोलकाता से पधारे राम अवतार कोलकाता और नीरज अग्रवाल कोलकाता की जोड़ी ने शानदार मीठे-मीठे भजन सुनाए तो श्रोताओं में मस्ती छाने लगी और मां जीण भवानी के रंग में ऐसे रंगे कि देर रात तक जमकर झूमते और नाचते रहे। नीरज अग्रवाल ने जीण मंगल पाठ में जब ‘मेंहदी, चुनड़ और गजरा’ सुनाया तो सारा जीण दरबार जीण की मस्ती में झूमकर नाचने लगा। कार्यक्रम में आयोजनकर्ता जीण सखी मंडल चेन्नई की अनुसूयादेवी, ललिता मंगल, साक्षी अग्रवाल, वनीता मोदी, सरला मंगल, संतोष मंगल, कंचन देवी, संध्या मंगल, सीमा अग्रवाल, सावित्री गोकुल, कविता मोदी, प्रेमलता मोदी, दीप्ति सहित सभी जीण सखियों ने नाचते गाते हुए मां जीण को 51 मीटर लंबी चुनड़ ओढ़ाई और कन्या पूजन कर उन्हें भोजन करवाया।
इस जीण उत्सव में जीण सखी मंडल चेन्नई के रमेश मंगल, श्याम गोकुलका, पवन चौधरी चेन्नई, विशाल अग्रवाल, अनिल मोदी, महेश मोदी, सुरेश मंगल, अशोक मंगल, मनोज अग्रवाल , अमित अग्रवाल, अविनाश मोदी ने गांव के विशिष्ट जनों और अन्य जीण समितियों का स्वागत सम्मान कर जीण भंडारे के रूप में महाप्रसाद वितरित किया। राजानंदगांव , छत्तीसगढ़ जीण समिति के श्याम खंडेलवाल, सरला खंडेलवाल ने भी मां जीण को चुनड़ ओढ़ाई। इस मौके पर जीण मंदिर के पुजारी नन्दलाल शर्मा, मंदिर संरक्षिका सिम्मी कंवर, समाजसेवी परमेश्वरलाल दर्जी, भगवान सिंह राठौड़, महावीर नेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, अमर सिंह, सुमेर सिंह राठौड़, संपत सिंह, देवकीनंदन ने जीण सखी मंडल चेन्नई को इस शानदार आयोजन के लिए साधुवाद दिया।